अगर आप इंजीनियरिंग के छात्र हैं और देश की सेवा का जज्बा रखते हैं, तो भारतीय सेना में अफसर बनने का मौका आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-142) जनवरी 2026 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह कोर्स आपको बिना लिखित परीक्षा के सीधे SSB इंटरव्यू के ज़रिए इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), देहरादून में ट्रेनिंग का मौका देता है, जिसके बाद आप स्थायी कमीशन (Permanent Commission) प्राप्त कर सेना का हिस्सा बन सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं, जो इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं या अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं. उम्र सीमा की बात करें तो 20 से 27 वर्ष के बीच (जिनका जन्म 2 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2006 के बीच हुआ हो). मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E. या B.Tech डिग्री (या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत) होना जरूरी है. साथ ही डिग्री उन्हीं इंजीनियरिंग शाखाओं में होनी चाहिए जो अधिसूचना में बताई गई हैं.

क्यों चुनें TGC एंट्री?

  • कोई लिखित परीक्षा नहीं - उम्मीदवारों का चयन सीधे SSB इंटरव्यू के माध्यम से होगा.
  • भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में शानदार और अनुशासित ट्रेनिंग.
  • ट्रेनिंग पूरी करने के बाद स्थायी कमीशन के साथ सेना में अधिकारी बनने का अवसर.
  • देश की सेवा करने का गर्व और जीवनभर सम्मान.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसलिए देर न करें.

कब है लास्ट डेट

इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बीते दिनों शुरू हुई थी. पंजीकरण की आखिरी डेट 29 मई 2025 दोपहर 3 बजे तक है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI