India Post GDS Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट बिहार सर्किल ने पिछले दिनों ग्रामीण डाक सेवक के 1940 पदों पर दोबारा आवेदन की प्रक्रिया 30 जून 2021 से शुरू की थी. योग्य उम्मीदवार जीडीएस के इन पदों पर 14 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के होगा. हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर जीडीएस के इन पदों के लिए सिलेक्शन किया जाएगा. 


आवेदन की आखिरी तारीख
इंडिया पोस्ट के नए नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार 14 जुलाई 2021 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे. 14 जुलाई के बाद आवेदन फॉर्म भरने का लिंक इनएक्टिव हो जाएगा. ऐसे में अगर आप जीडीएस के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
इंडिया पोस्ट के ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर हाईस्कूल पास युवा आवेदन कर सकते हैं. लेकिन उम्मीदवारों के पास हाईस्कूल में गणित और अंग्रेजी सब्जेक्ट होना चाहिए. इसके अलावा उम्र की बात करें तो आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा सभी कैटेगरी और महिलाओं के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है. 


यह है आवेदन का तरीका
सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in पर जाना होगा. जहां आपको रिक्रूटमेंट वाले सेक्शन पर जाकर जीडीएस बिहार भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा. इसे पढ़ने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिंक पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. नोटिफिकेशन में आपको आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः


Career After 12th : कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास आउट इन फील्ड्स में बना सकते हैं बेहतरीन करियर, जानें टॉप 5 ऑप्शन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI