India Post GDS Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश (UP) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 4845 पदों पर भर्तियां निकली हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर हाईस्कूल (High School) पास युवा आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदवारों का चयन 10वीं की मेरिट (Merit) के आधार पर किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंडिया पोस्ट विभाग चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी कर देगा. इन पदों पर आवेदन के अंतिम तारीख नजदीक है, ऐसे में इच्छुक युवा जल्द से जल्द इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें.
यहां देखें वैकेंसी डिटेलग्रामीण डाक सेवक के पदों पर यह भर्ती उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में निकली हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 4264 पदों और उत्तराखंड के 581 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. वैकेंसी से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आपको इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखना होगा.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 अगस्त 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 22 सितंबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 22 सितंबर 2021मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- अभी तय नहीं
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमाग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए. साथ ही उनके पास हाईस्कूल में अंग्रेजी और गणित सब्जेक्ट होने चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्कजनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिला आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है. आवेदन शुल्क नजदीकी पोस्ट ऑफिस में ई-चालान के जरिए जमा किया जा सकता है.
जान लीजिए आवेदन का तरीकाइन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट की वेबसाइट https://appost.in/gdsonline पर जाना होगा. यहां आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन में आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. इसके अलावा आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें.
यह भी पढ़ेंः UKSSSC Recruitment 2021: फॉरेस्ट गार्ड के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, 7 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI