India Exim Bank Jobs 2022: अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर केवल आपके लिए है. इंडिया एक्ज़िम बैंक ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसके मुताबिक बैंक में 45 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कि 04 नवम्बर को खत्म हो जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं वह जल्द से अपना आवेदन पत्र भरें. इसके लिए अभ्यर्थी को वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/iebmtsep22 पर जाना होगा.

ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के जरिए कुल  45 पद को भरा जाएगा. जिनमें मैनेजर (लॉ) के 2 पद, मैनेजर (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के 2 पद और मैनेजमेंट ट्रेनी के 41 पद शामिल हैं.

योग्यताइन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 50% अंकों के साथ लॉ स्पेशलाइजेशन, बीई/बीटेक, ग्रेजुएशन/एमबीए/पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या डिग्री में बैचलर डिग्री पास होनी चाहिए. संबंधित कार्यों में अनुभव भी होना चाहिए.

आयु सीमाभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 4 नवंबर, 2022 को 21 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट होगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्कभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस/महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

कितनी मिलेगी सैलरीइन पद पर चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्तों के साथ 69,810 रुपये मासिक वेतन का भुगतान किया जाएगा.

ऐसे होगा चयनइन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2022 के महीनों में आयोजित किए जाने की संभावना है. इंटरव्यू जनवरी/फरवरी 2023 में होगा.

यह भी पढ़ें-​​Government Jobs 2022: इस राज्य में निकली मत्स्य निरीक्षक के पद पर वैकेंसी, ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI