IIT Patna Recruitment 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना ने टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्शन में जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट, जूनियर मैकेनिक, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर अटेंडेंट और कुक कम केयरटेकर के पदों पर भर्ती हेतु, अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं. वे अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड के द्वारा अपना आवेदन अंतिम तिथि 10-02-2020.से पहले जरूर भेज दें.
रिक्तियों की कुल संख्या – 17 पद
पदों का विवरण: टेक्निकल सेक्शन में - जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट के लिए कुल -03 पद,
- जूनियर मैकेनिक के लिए कुल -02 पद हैं
एडमिनिस्ट्रेशन सेक्शन में - जूनियर सुपरिटेंडेंट के लिए कुल -02 पद
- जूनियर असिस्टेंट के लिए कुल -06 पद
- जूनियर अटेंडेंट के लिए कुल – 02 पद
- कुक कम केयरटेकर के लिए कुल -02 पद हैं.
पात्रता मापदंड: शैक्षिक योग्यता: - जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट के पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता –किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55% अंकों के साथ बी.टेक./बी.ई.या इसके समक्ष डिग्री. या एम्.सी.ए. या कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग में समकक्ष डिग्री या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी /इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक./बी.ई. या 3 वर्षीय डिप्लोमा + डिप्लोमा के बाद 6 वर्ष का अनुभव.
- जूनियर मैकेनिक के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता –सम्बंधित ट्रेड में 3 वर्षीय इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या 5 वर्ष के अनुभव के साथ सम्बंधित ट्रेड में आई.टी.आई.
- जूनियर सुपरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में स्नातक डिग्री
- जूनियर अटेंडेंट और कुक कम केयरटेकर के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण.
नोट- न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी विज्ञापन से करें.
आयु सीमा: 10-02-2020 के आधार पर. जूनियर सुपरिटेंडेंट के लिए अधिकतम उम्र 32 वर्ष जबकि अन्य शेष पदों के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष रखीं गयी है. अधिकतम आयु सीमा में छूट सरकार के गाइड लाइन के अनुसार प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क: एससी./एसटी/पी.डब्ल्यू.डी./महिला अभ्यर्थियों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है जबकि शेष अन्य अभ्यर्थियों को जूनियर सुपरिटेंडेंट के लिए 500/-रुपये तथा अन्य पदों के लिए 350/-रुपये शुल्क के रूप में जमा करना है.
चयन प्रक्रिया: इसके लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.
आवेदन का प्रकार: ऑफलाइन मोड में आवेदन भेजने का पता सेवा में, डिप्टी रजिस्ट्रार (एडमिन), आई.आई.टी.पटना,बिहटा,पटना -801106.
महत्वपूर्ण लिंक्स: भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी
ऑफिसियल वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI