Indian Coast Guard Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर बीते दिनों कई पद पर भर्ती निकाली थी. जिसके लिए आवेदन करने की आज आखिर तारीख है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती अभियान के माध्यम से 46 पद भरे जाने हैं.


इस अभियान के जरिए जनरल ड्यूटी (जीडी) के 25 पद, टेक के 20 पद और लॉ का 1 पद भरा जाएगा. इस अभियान के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं/ ग्रेजुएशन/ बीई/ बीटेक/ लॉ/ संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होना जरूरी है.


Indian Coast Guard Recruitment 2023: आयु सीमा


इस अभियान के तहत कमर्शियल पायलट पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है.


Indian Coast Guard Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया


इन पद पर चयन पांच चरणों के आधार पर किया जाएगा. पहले चरण में उम्मीदवार को कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (CGCAT), दूसरे चरण में प्रीलिमिनरी सिलेक्शन बोर्ड (PSB), तीसरे चरण में फाइनल सिलेक्शन बोर्ड (FSB), चौथे चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन और अंत में पांचवें चरण में इंडक्शन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा.


Indian Coast Guard Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इंडियन कोस्ट गार्ड के भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को इस भर्ती अभियान के लिए 250 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी जाएगी. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन मोड/ नेट बैंकिंग या वीज़ा/मास्टर/मेस्ट्रो/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की साहयता ले सकते हैं.


Indian Coast Guard Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन



  • आधिकारिक वेबसाइट join Indiancoastguard.cdac.in पर जाएं

  • इसके बाद होम पेज पर CGCAT के लिंक पर क्लिक करें

  • फिर असिस्टेंट कमांडेंट पोस्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें

  • अब आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें और लॉग इन करें

  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें


यह भी पढ़ें- IIT Jobs 2023: जूनियर असिस्टेंट सहित निकली कई पद पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI