इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में स्केल I, II और III व  ऑफिस असिस्टेंट-मल्टीपर्पज के 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 8 जून यानी आज से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जून 2021 है.


महत्वपूर्ण तारीखें


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू – 8 जून 2021


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट – 28 जून 2021


ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक) के लिए कॉललेटर डाउनलोड करने की तिथि – जुलाई /अगस्त 2021


ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक) की तारीख – अगस्त 2021


ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक) के परिणाम की घोषणा – सितंबर 2021


ऑनालाइन परीक्षा (मेन्स/ सिंगल) के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने कि तिथि – सितंबर 2021


ऑनालाइन परीक्षा (मेन्स/ सिंगल) – सितंबर/ अक्टूबर 2021


आयु सीमा -


ऑफिसर स्केल II और स्केल III के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. वहीं स्केल I और ऑफिसर असिस्टेंट पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. वहीं ऑफिसर स्केल-I के लिए ऊपरी आयु 40 वर्ष, स्केल-II लेवल की पोस्ट के लिए 32 वर्ष और स्केल -I व ऑफिस असिस्टेंट के लिए ये क्रमश: 30 वर्ष और 28 वर्ष निर्धारित की गई हैं. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियम के अनुसार छूट दी जाएगी.


IBPS RRB पीओ, क्लर्क भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन


1-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  ibps.in पर जाएं


2-  CRP RRB X के लिए अप्लाई करने के लिए स्क्रॉलिंग लिंक पर क्लिक करें


3- जिस पोस्ट (ऑफिसर स्केल  I, II, III या मल्टीपर्पज) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.


4- पेज के टॉप पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें.


5-क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉगिन करें और वेरिफाई करें.


6- फॉर्म भरे और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.


7- एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें.


आवेदन शुल्क


जनरल कैटेगिरी के आवेदकों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के उम्मीदावरों के लिए 175 रुपये रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. आवेदक ध्यान दें कि IBPS RRB रिक्रूटमेंट 2021 के लिए एप्लिकेशन फीस का भुगतान करने की विंडो भी समय सीमा के भीतर बंद हो जाएगी.  


ये भी पढ़ें


UP Board Result 2021: 10वीं-12वीं के रिजल्ट 9वीं और 11वीं के मार्क्स के आधार पर हो सकते हैं तैयार


DSSSB PGT टियर-1 परीक्षा की नई तारीख घोषित, जल्द एक्टिव किया जाएगा एडमिट कार्ड लिंक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI