IBPS Clerk Prelims Result: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आईबीपीएस ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2022 का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोर जांच कर सकते हैं. स्कोर 8 अक्टूबर तक आप आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 21 सिंतबर 2022 को घोषित किया गया था. 


IBPS ने क्लर्क प्रीलिम्स 2022 परीक्षा 3 और 4 सितंबर, 2022 को आयोजित हुई थी. इस भर्ती अभियान के तहत 6000 से अधिक क्लर्क पदों पर भर्तियां की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2022 परीक्षा पास कर ली है, वे अब आईबीपीएस मेन्स परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे.


आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं की गई है. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 केंद्रीय बैंकों जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और अन्य में कई लिपिक वैकेंसी के लिए आयोजित की जा रही है. क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए अपने आईबीपीएस स्कोर को कैसे चेक करें, यह जानने के लिए उम्मीदवार यहां दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर अपना स्कोर देख सकते हैं. 


स्कोर कार्ड कैसे चेक करें



  • बैंकिंग कार्मिक संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

  • होम पेज पर आईबीपीएस परिणाम 2022 क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा स्कोर के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • आईबीपीएस क्लर्क स्कोर 2022 स्क्रीन पर दिखेगा.

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें. 


ये भी पढ़ें-


​Government Jobs 2022: सरकारी नौकरियों की आई बहार, इस राज्य में हजारों पद पर निकली भर्तियां


​​Bihar DST में निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, बिना परीक्षा के होगा चयन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI