टेक्नोलॉजी फर्म इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्पोरेशन (IBM) भारत में फ्रेश ग्रेजुएट्स को जॉब देने जा रही है. ग्लोबल IT दिग्गज ने भारत के कई शहरों मुंबई, पुणे, दिल्ली एनसीआर, कोलकाता और चेन्नई में एसोसिएट सिस्टम इंजीनियर के पद के लिए फ्रेश ग्रेजुएट्स को रोजगार देने की प्लानिंग की है.
इस रोल में, उम्मीदवार विभिन्न प्लेटफार्मों और टेक्नोलॉजी में एप्लिकेशन डिजाइन करेंगे, कोड लिखेंगे, परीक्षण करेंगे, डिबग करेंगे और सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बनाए रखेंगे.


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवारों को जावा, पायथन और Node.js  जैसी लैंग्वेज में कोड करने में सक्षम होना चाहिए. उन्हें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल के कॉन्सेप्ट्स से भी अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए.
IBM ने एंट्री लेवल पर जॉब निकाली है इसलिए केवल बैचलर की डिग्री वाले उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं. हालांकि कॉलेज में फाइनल ईयर के छात्र भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें अपना आईबीएम करियर शुरू करने से पहले बैचलर की डिग्री जमा करनी होगी. उम्मीदवारों के पास  बीई / एमटेक, एमएससी / एमसीए या एमसीए इन सीएस या सेमी आईटी फील्ड में होना चाहिए. इसके अलावा, आईबीएम में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 6 या उससे ज्यादा का सीजीपीए भी होना चाहिए.


फ्लुएंट इंटरपर्सनल स्किल
इसके अलावा, IBM में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास फ्लुएंट इंटरपर्सनल लिखने और बोलने की स्किल भी होनी चाहिए. अन्य टेक्निकल स्किल जिनकी प्रोफेशनल को जरूरत होगी, उनमें टेक्निकल आर्किटेक्चर को डिफाइन करने, एनालाइज करने और रिव्यू करने में विशेषज्ञता शामिल है. उम्मीदवारों को IT आर्किटेक्चर की स्ट्रांग नॉलिज का प्रदर्शन करने की भी जरूरत होगी.


ये भी पढ़ें


NEET UG Exam 2021: देश भर में NEET के लिए 3800 परीक्षा केंद्रों पर 95 फीसदी से ज्यादा छात्र हुए शामिल


JEE Main Result 2021: JEE मेन 2021 सेशन 4 परिणाम 2021 आज होगा जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI