HSSC Patwari and Gram Sachiv Recruitment 2021: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने पटवारी, नहर पटवारी और ग्राम सचिव के 2385 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कमीशन ने इन भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए भर्तियां लिखित परीक्षा में हासिल किए गए अंकों के आधार पर की जाएंगी.


भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें


एचएसएससी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन 08 मार्च 2021 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 22 मार्च 2021 है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क 25 मार्च 2021 तक जमा कर सकते हैं. फिलहाल लिखित परीक्षा की तारीख निश्चित नहीं है. जल्द ही कमीशन इस संबंध में सूचना जारी करेगा.


कुल इतने पदों पर होनी है भर्ती


नोटिफिकेशन के मुताबिक नहर पटवारी के 1100 पद, ग्राम सचिव के 697 पद और पटवारी के 588 पदों के लिए भर्ती होनी है. कुल पदों की संख्या 2385 है.


शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन शुल्क की बात करें, तो जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. हरियाणा राज्य की सामान्य वर्ग की महिला के लिए 50 रुपये, हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए 25 रुपये और हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 13 रुपये निर्धारित किया गया है.


उम्र सीमा


नहर पटवारी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए. पटवारी और ग्राम सचिव के पदों के लिए लिए न्यूनतम उम्र 17 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.


ऐसे करें आवेदन


इन पदों के लिए आवेदन आप हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://hssc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. यहां आपको भर्तियों का नोटिफिकेशन और विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. आवेदन में गलती होने पर यह रिजेक्ट किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें


UPSSSC ASO Exam Date 2021: असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान, इस लिंक से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI