HSSC Admit Card 2021: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कमीशन ने पिछले दिनों इस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था. कॉन्स्टेबल के 7298 पदों पर लाखों युवाओं ने आवेदन किया है. उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल परीक्षा क्लियर करने के बाद होगा. 


कब होगी यह भर्ती परीक्षा
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त 2021 से लेकर 4 सितंबर 2021 तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद परीक्षा की तारीख और अपना परीक्षा केंद्र समेत सभी जानकारी देख सकते हैं. 


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जिन अभ्यर्थियों ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरा है, वे हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर पर जाएं. यहां उन्हें एडमिट कार्ड करने का लिंक दिखाई दे जाएगा. इस पर क्लिक करके उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. जैसे ही वे डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही उनका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. उसे डाउनलोड करने के बाद सभी अभ्यर्थी प्रिंट निकाल लें. 


इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
कोविड-19 के कारण परीक्षा के दौरान सख्त प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा. इसलिए परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. उसमें आपको बताया होगा कि कौन से जरूरी दस्तावेज लेकर आपको परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. साथ अगर आपने कोरोना वैक्सीनेशन करा लिया है तो आप उस सर्टिफिकेट को परेशान केंद्र पर जरूर ले जाएं. आपसे यह मांगा जा सकता है. इस बारे में आप ज्यादा जानकारी के लिए कमीशन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः


UP Board 12th Result 2021: यूपी बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे किए घोषित, यहां चेक करें अपना रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI