HPCL Recruitment 2022: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार एचपीसीएल द्वारा विभिन्न कई पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एचपीसीएल की आधिकारिक साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जुलाई रखी गई है.
ये है भर्ती का विवरणइस भर्ती अभियान के द्वारा मैकेनिकल इंजीनियर के 103 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 42 पद, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर के 30 पद, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के 27 पद सिविल इंजीनियर के 25 पद, चार्टर्ड अकाउंटेंट के 15 पद, केमिकल इंजीनियर के 7 पद, इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑफिसर के 5 पद, लॉ ऑफिसर के 7 पद, सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल के 3 पद, वेलफेयर ऑफिसर के 2 पद और सेफ्टी ऑफिसर के 13 पदों पर भर्ती होगी.
ये करें आवेदनइस भर्ती अभियान के शैक्षिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है. जिसके लिए आवेदक आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर लें. वहीं, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर और केमिकल इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रियाउम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू आदि के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्कइस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान करना होगा. जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
ऐसे करें आवेदनइस भर्ती के लिए उम्मीदवार एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर 23 जून से लेकर 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Jobs 2022: कोल इंडिया करेगा 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
Police Recruitment 2022: पुलिस में निकली बम्पर पदों पर भर्ती, 10वीं पास जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI