HP Police Jobs 2021: हिमाचल प्रदेश पुलिस (HP Police) की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य के पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल (Constable) के 1334 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन फिजिकल परीक्षा, ऑनलाइन परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 


भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 31 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 31 अक्टूबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं


यहां देखें वैकेंसी डिटेल 
नोटिफिकेशन के मुताबिक कांस्टेबल जीडी (पुरुष) के 932 पद, कांस्टेबल जीडी (महिला) के 311 पद और कांस्टेबल ड्राइवर (पुरुष) के 91 पदों पर वेकन्सी है. कुल पदों की संख्या 1334 है. 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होने चाहिए. इसके अलावा उनकी न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी. 


फिजिकल योग्यता
इन पदों पर उम्मीद करने वाली महिला और पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 5 फुट 6 इंच होनी चाहिए. पुरुष उम्मीदवारों को 1500 मीटर दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी. इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी. 


आवेदन शुल्क 
जनरल कैटेगरी के आवेदकों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. ओबीसी, EWS, एससी और एसटी केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है. इसके अलावा सभी केटेगरी की महिलाओं के लिए यह शुल्क 150 रुपये है. 


ऐसे करें आवेदन 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.hppolice.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः CG Police SI Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 975 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI