हिमाचल प्रदेश पुलिस में नौकरी करने की सोच रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल हिमाचल प्रदेश पुलिस में  कॉन्स्टेबल के 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.hppolice.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2021 है.

वैकेंसी डिटेल्सइस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 1334 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें से 932 वैकेंसी जनरल ड्यूटी पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं, 311 पद जनरल ड्यूटी महिला उम्मीदवारों के लिए हैं और 91 वैकेंसी पुरुष कॉन्स्टेबल ड्राइवरों के लिए हैं.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरियाआयु सीमा- आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और  अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.शैक्षिक योग्यता- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 है.

आवेदन शुल्कजनरल कैटेगरी, गोरखाओं और होमगार्ड (सामान्य/गोरखा) के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. वहीं एससी / एसटी / ओबीसी / बीपीएल / ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और होमगार्ड (ओबीसी / एससी / एसटी) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा.

HP पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

  • HP पुलिस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.hppolice.gov.in पर जाएं.
  • न्यू यूजर्स टैब पर क्लिक करें.
  • खुद को रजिस्टर्ड करें.
  • सभी जरूरी डिटेल्स भरें और आवेदन पत्र भरें
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें

सिलेक्शन प्रोसेसउम्मीदवारों का चयन डिस्ट्रिक्ट रिक्रूटमेंट सेल (DRC) द्वारा हिमाचल प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली 6 चरणों की भर्ती प्रक्रिया पर आधारित होगा. भर्ती के चरण इस प्रकार हैं:

  1. ORA जमा करना, शुल्क जमा करना
  2. DRC द्वारा रिक्रूटमेंट सेल का नोटिफिकेशन और तारी
  3. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
  4. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
  5. लिखित परीक्षा
  6. स्क्रूटनी ऑफ डॉक्यूमेंट्स और प्रमाण पत्र के लिए अंक प्रदान करना

 ये भी पढ़ें

SSC MTS Admit Card 2021: केरल, कर्नाटक और उत्तरी क्षेत्र के लिए MTS परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IGNOU July Admission 2021: ऑनलाइन और ODL प्रोग्राम के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 11 अक्टूबर है लास्ट डेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI