Himachal HPC Recruitment 2022: हिमाचल हिल पोर्टर कंपनी ने सिविल लेबर (पोर्टर) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेश जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए 1 जून से 4 जून 2022 तक ही आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. वहीं इंटरव्यू 1 जून से आयोजित की जाएगी. इन भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 600 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अवेरीपट्टी, रामपुर बुशर, जिला- कुल्लू, (एचपी) में सुहब 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित होना होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट himachalhillportercompany.org पर जाकर आवेदन करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियांवॉक-इन-इंटरव्यू 1 जून 2022 तक आयोजित किया जाएगा.
वैकेंसी की डिटेलमेट/नाई/वॉशरमेन/कुक/टेलर/बढ़ई/प्लम्बर- 51 पदपोर्टर – 541 पदसफाईवाला – 8 पद
आयु सीमाउम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए. आवेदन करने वालों की उम्र 01 जून 2022 को 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच होनी चाहिए.
जानें सैलरी डिटेल्स मेट/नाई/धोबी/रसोइया/दर्जी/बढ़ई/प्लम्बर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 27,900 रुपये प्रति माह, पोर्टर के पदों पर चयनितों को 27,900 रुपये और सफाईवाला के पदों के लिए उम्मीदवारों को 27,900 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
आवेदन पत्रइन पदों के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण himachalhillportercompany.org के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा. ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 10 दिनों के लिए खुला है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI