10वीं पास उम्मीदवारों के लिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं और इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर 21 मई 2022 तक आवेदन कर पाएंगे. आपको बता दें की इस भर्ती अभियान के तहत 96 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू की जा चुकी है.


जानिए इस भर्ती के तहत पदों की संख्या



  • इलेक्ट्रीशियन - 22 पद.

  • इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक - 2 पद.

  • मैकेनिक डीजल - 11 पद.

  • वेल्डर (जी एंड ई) - 14 पद.

  • फिटर - 14 पद.

  • टर्नर / मशीनिस्ट - 6 पद.

  • एसी और रेफ्रिजरेशन मैकेनिक - 2 पद.

  • ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल - 3 पद.

  • ड्राफ्ट्समैन सिविल - 1 पद.

  • सर्वेयर - 5 पद.

  • बढ़ई - 3 पद.

  • प्लम्बर - 2 पद.

  • मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) - 1 पद.

  • शॉट फायर/ब्लास्टर (फ्रेशर) - 5 पद.

  • मेट (खान) - फ्रेशर - 5 पद.



इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी की आयु 25 साल के ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र की सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की विशेष छूट प्रदान की जायेगी. इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा.


जानिए इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में



  • आवेदन शुरू होने की तिथि - 18 अप्रैल 2022.

  • आवेदन की अंतिम तिथि- 21 मई 2022.

  • लिखित परीक्षा की तिथि - 31 जुलाई 2022 (संभावित).


​​UP Police SI Admit Card: इस दिन से आयोजित होगी पीईटी परीक्षा, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड


​​Ministry of Defence: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए कई पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI