Haryana Staff Selection Commission Recruitment 2022: शिक्षक के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आयोग ने टीजीटी के 7471 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस पदों पर आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.


आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2022 है. आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है. 


जानें कैसे करें आवेदन 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को इस वेबसाइट  http://adv22022.hryssc.in/StaticPages पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. उम्मीदवारों को ध्यान रहें कि अंतिम तिथि समाप्त होने से पहले आवेदन कर लें. 


महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की प्रारंभिक  तिथि : 5, अक्टूबर 2022 
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26, अक्टूबर 2022 


जानें शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक या उच्चतर में एक विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत की पढ़ाई की हो. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा होने का प्रमाण पत्र प्राप्त हो या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) संबंधित विषय में स्कूल बोर्ड द्वारा संचालित, शिक्षा हरियाणा, भिवानी से प्राप्त हो.


जानें आयु सीमा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन कर करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 42 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में हरियाणा राज्य के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 


जानें सैलरी डिटेल्स 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये ग्रेड पे सैलरी मिलेगी. 


ये भी पढ़ें:


JNU Admission Portal: जेएनयू आज लांच कर सकता है एडमिशन पोर्टल, जानिए दाखिलों को लेकर क्या है ताजा अपडेट


DU UG Admission 2022: डीयू के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के तहत इस तारीख तक चुनें पसंदीदा कोर्स और कॉलेज, जानिए जरूरी तारीखें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI