GPSC Recruitment 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने  गुजरात प्रशासनिक सेवा, गुजरात सिविल सेवा और अन्य विभागों में विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी कर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 13 अक्टूबर, 2021 है. इस भर्ती के माध्यम से गुजरात प्रशासनिक सेवा (क्लास -1), गुजरात सिविल सेवा (क्लास-1 और 2) और गुजरात नगर मुख्य अधिकारी सेवा (क्लास-2) के कुल 183 रिक्त पदों को भरा जाना है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 


जानें आवेदन के लिए योग्यता
इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं. वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 13 अक्टूबर, 2021 के अनुसार की जाएगी.


जानें चयन प्रक्रिया कैसे होगा
उम्मीदवारों का चयन दो फेज में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. पहले प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के दौर से गुजरना होगा.  प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि 19 दिसंबर 2021 है. परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं,


ऐसे करें अप्लाई
-अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, gpsc.gujarat.gov.in पर विजिट करें.


-इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Apply Online लिंक पर क्लिक करें.


-अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा.


-यहां संबंधित रिक्रूटमेंट के अप्लाई लिंक के माध्यम से आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें : 


UPCET Result 2021: यूपी सीईटी 2021 परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट


Gate 2022 Registration : गेट परीक्षा के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI