GPSSB Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार के लिए बड़ी खबर है. गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) हेल्थ वर्कर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 मई 2022 से शुरू होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है. इन पदों आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखआवेदन की शुरुआत- 16 मई 2022आवेदन की लास्ट डेट – 31 मई 2022
शैक्षिक योग्यतामल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से एक वर्ष का मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर वेसिक कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों को गुजराती या हिंदी या दोनों का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.
आयु सीमाआवेदन करने वाले उम्मीदवीरों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 34 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया?जीपीएसएसबी भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन 100 अंकों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें?
- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ओजेएएस की आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर पोस्ट के लिए खुद को रजिस्टर करें और अपना आवेदन पत्र भरें.
- आवेदन पत्र भरने के बाद उसका प्रिंट आउट ले लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI