गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने गुजरात एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस क्लास- I, गुजरात सिविल सर्विस क्लास- I और क्लास II  व गुजरात म्यूनिसिपल चीफ ऑफिसर सर्विस क्लास II के पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रीलिमनरी और मेन एग्जाम क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू राउंड के लिए शार्टलिस्ट किया गया है. 


बता दें कि इन पदों के लिए इंटरव्यू 3 अगस्त से 21 अगस्त तक दो पालियों - सुबह 9 बजे और दोपहर 12.00 बजे  आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 681 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.


कैसे करे इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड



  • आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in  पर जाएं

  • होमपेज पर “इंटरव्यू शेड्यूल 10/2019-20 गुजरात एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस क्लास- I, गुजरात सिविल सर्विस क्लास- I और क्लास II  व गुजरात म्यूनिसिपल चीफ ऑफिसर सर्विस क्लास II  पर क्लिक करें अटैचमेंट देखें"

  • अब "इंटरव्यू शेड्यूल - 10/2019-20 डिटेल्ड इंटरव्यू प्रोग्राम - DIP-10-201920.pdf" पर क्लिक करें.

  • शेड्यूल स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें


रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 97 पदों पर की जाएगी भर्ती


आवेदकों को प्रीलिमनरी एग्जाम (ऑब्जेक्टिव टाइप), मेन लिखित परीक्षा और पर्सलन इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिए 97 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. बता दें कि आयोग द्वारा साक्षात्कार की अंतिम तिथि से 10 दिनों के बाद परिणाम जारी किए जाने की संभावना है.


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए और लेटेस्ट अपड़ेट के लिए आयोग की वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें. 


ये भी पढ़ें


RBSE 12th Result 2021: राजस्थान बोर्ड के 12वीं कक्षा की सभी स्ट्रीम्स का परिणाम आज, इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेक


ICSE ISC Result 2021: आज 3 बजे जारी किए जाएंगे CISCE 10वीं-12वीं के परिणाम, यहां जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI