Google India: गूगल ने बैंग्लोर और हैदराबाद में कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे कॉलेज छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है. गूगल की ओर से जनवरी 2023 में विंटर इंटर्नशिप (Software Engineering Intern, Winter 2023) और मई-जून 2023 में समर इंटर्नशिप (Software Engineering Intern, Summer 2023) प्रोग्राम चलाया जाएगा जिसमे सभी इंटर्न्स (Google Interns) को स्टाइपेंड भी मिलेगा.


गूगल विंटर इंटर्नशिप 2023


विंटर इंटर्नशिप प्रोग्राम में कम्प्यूटर साइंस या उससे जुड़े फील्ड में बैचलर, मास्टर या ड्यूअल डिग्री प्रोग्राम के फाइनल इयर के छात्रों को शामिल किया जाएगा. इसलिए वैसे छात्र जो कम्प्यूटर या उससे संबंधित विषय की पढ़ाई कर रहे हैं और साल 2023 में जिनका कोर्स पूरा हो जाएगा, वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.


इंटर्नशिप की अवधि: इंटर्नशिप 22-24 हफ्तों तक चलेगी.


इंटर्नशिप लोकेशन: बेंगलुरु, हैदराबाद


विंटर इंटर्नशिप के लिए ऐसे करें आवेदन:  इंटर्नशिप के लिए Google Careers वेबसाइट पर जाकर या https://bit.ly/3ore2MV पर क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले अपनी सीवी को अप्डेट कर लें. अप्लाई करते वक्त कॉलेज से मिले आधिकारिक ट्रांसक्रिप्ट (Academic Transcripts) को अपलोड करना होगा.


क्या होता है ट्रांसक्रिप्ट?


ट्रांसक्रिप्ट एक डॉक्युमेंट होता है जिसमें आपकी पढ़ाई-लिखाई, सर्टिफिकेट, डिग्री आदि की जानकारी होती है. कॉलेज की ओर से यह छात्रों को उपल्बध कराया जाता है. आमतौर पर ट्रांसक्रिप्ट की जरूरत विदेश में पढ़ाई के लिए आवेदन करते वक्त पड़ती है.


ध्यान रहे, गूगल में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करते वक्त अंग्रेजी में तैयार ट्रांसक्रिप्ट को ही अपलोड करें. आवेदन करने के लिए Resume सेक्शन में अपनी सीवी या रेस्युमे अपलोड करें


न्यूनतम योग्यता: वर्तमान में सॉफ्टवेयर डेवलप्मेंट या संबंधित तकनीकी फील्ड में एसोसिएट, बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, पोस्ट-सेकेंडरी या ट्रेनिंग ले रहे छात्र इस इंटर्नशिप के लिए योग्य हैं. अभ्यर्थी के पास सॉफ्टवेयर डेवलप्मेंट और C, C++, Java, JavaScript, Python में से कम से कम एक में कोडिंग का अनुभव होना चाहिए.


गूगल समर इंटर्नशिप 2023


समर इंटर्नशिप मई/जून 2023 में शुरू होगा. इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में कम्प्यूटर साइंस या उससे संबंधित फील्ड में बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री या ड्यूअल डिग्री की पढ़ाई कर रहे वैसे छात्र जिनका कोर्स मार्च 2024 में पूरा होगा, उन्हें शामिल किया जाएगा.


इंटर्नशिप की अवधि: 10-12 हफ्ते तक इंटर्नशिप होगी.


इंटर्नशिप की लोकेशन: बेंगलुरु, हैदराबाद


समर इंटर्नशिप के लिए ऐसे करें आवेदन: समर इंटर्नशिप के लिए Google Careers या https://bit.ly/3OzLgnT पर क्लिक करें और आवश्यक दस्तावेज भरते हुए आवेदवन करें. समर इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने से पहले अपनी सीवी अपडेट कर लें और अंग्रेजी भाषा में ट्रांसक्रिप्ट (Unofficial Transcript) अपने पास रखें. आवेदन भरते वक्त डिग्री स्टेटस में 'Now attending' पर क्लिक करें और ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करें.


न्यूनतम योग्यता: कम्प्यूटर साइंस या संबंधित फील्ड में बैचलर, मास्टर या पीएचडी डिग्री की पढ़ाई कर रहे छात्र गूगल समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन भर सकते हैं. कम से कम एक प्रोग्रामिंक लैंग्वेज का अनुभव और अंग्रेजी लिखने-बोलने की दक्षता अनिवार्य है.


यह भी पढ़ें-


MHT CET Admit Card 2022: आज किसी भी समय जारी हो सकता है महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर​ सकेंगे​ डाउनलोड


Delhi DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली में टीचर सहित कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 28 जुलाई से करें आवेदन, यहां देखें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI