GAIL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Limited) में कई पदों के लिए नौकरियां निकली है. इसके (GAIL Recruitment 2022) लिए GAIL ने एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. गेल (GAIL) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मार्च है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 48 पदों को भरा जाएगा.


आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लें. क्योंकि अयोग्य आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी योग्यता मांगी गई है. उम्मीदवारों को GATE-2022 के अंकों के आधार पर ग्रुप डिस्कशन और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.


शैक्षणिक योग्यता 
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (इंस्ट्रुमेंटेशन) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 65% अंकों के साथ इंस्ट्रुमेंटेशन/इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन/इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रुमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (मैकेनिकल) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 65% अंकों के साथ मैकेनिकल / प्रोडक्शन / प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल / मैन्युफैक्चरिंग / मैकेनिकल और ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के लिए उम्मीदवारों के पास 65% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.


उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 26 साल होनी चाहिए. वहीं चयन की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन GATE-2022 के अंकों के आधार पर ग्रुप डिस्कशन या व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.


वैकेंसी डिटेल्स 
एक्जीक्यूटिव ट्रेनी (इंस्ट्रूमेंटेशन)- 18
एक्जीक्यूटिव ट्रेनी (मैकेनिकल)-15
एक्जीक्यूटिव ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल)- 15


यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ऐसा क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?


​एचएससी बोर्ड ने की इन विषयों की परीक्षा स्थगित, वजह जान आप रह जाएंगे हैरान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI