FSSAI Recruitment 2021 : फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी मैनेजर, फूड एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर 8 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2021 है. भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने ग्रुप ए और अन्य के कुल 254 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किये हैं. 


ऐसे करें आवेदन


FSSAI के दोनो ही भर्ती विज्ञापनों के सापेक्ष आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट, fssai.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और उम्मीदवार 7 नवंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे.


आवेदन शुल्क 


ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीवारों को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा, जिसमें से 500 रुपये इंटीमेंशन चार्जेंस के तौर पर लिए जाने हैं. हालांकि, एससी, एसटी, EWS, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को सिर्फ इंटीमेशन चार्ज 500 रुपये ही देना है और इन्हें आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गयी है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा.


इन पदों के लिए होनी है भर्ती


प्रिंसिपल मैनेजर – 1 पद
असिस्टेंट डायरेक्ट – 15 पद
डिप्टी मैनेजर – 6 पद
फूड एनालिस्ट – 4 पद
टेक्निकल ऑफिसर – 125 पद
सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर – 37 पद
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) – 4 पद
असिस्टेंट मैनेजर – 4 पद
असिस्टेंट – 33 पद
हिंदी ट्रांसलेटर – 1 पद
पर्सनल असिस्टेंट – 19 पद
आईटी असिस्टेंट – 3 पद
जूनियर असिस्टेंट ग्रेड-1 – 3 पद


ये भी पढ़ें.
India Post Recruitment: दिल्ली डाक विभाग में 221 पोस्टमैन के पदों पर भर्तियां, 10वीं/12वीं पास करें आवेदन


AIIMS Bhubaneswar Recuritment : एम्स गुवाहाटी में एसोसिएट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, यहां करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI