​ECHS Jobs 2022: ईसीएचएस द्वारा चिकित्सा अधिकारी, दंत चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग सहायक, फार्मासिस्ट, लैब सहायक, चौकीदार और सफाईवाला के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. इन पदों पर कुल 7 रिक्तियां हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date) 25 फरवरी, 2022 है.

ये है पात्रता मानदंड

  • मेडिकल ऑफिसर: उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री (Degree) होनी चाहिए.
  • डेंटल ऑफिसर: उम्मीदवारों के पास बीडीएस (BDS) में डिग्री होनी चाहिए.
  • नर्सिंग सहायक: उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा / कक्षा 1 फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम (सशस्त्र बल) में डिग्री होनी चाहिए.
  • फार्मासिस्ट: उम्मीदवारों को पीसीबी के साथ पूरा 10+2 और फार्मेसी में डिप्लोमा या फार्मेसी में स्नातक (Diploma in Pharmacy & Graduation in Pharmacy) होना चाहिए.
  • लैब असिस्टेंट: डीएमएलटी या क्लास 1 लेबोरेटरी कोर्स (सशस्त्र बल).
  • चौकीदार: सशस्त्र कार्मिक के लिए कक्षा 8वीं या जीडी ट्रेड.
  • सफाईवाला: उम्मीदवारों के पास साक्षर (Literate) में पूरी डिग्री होनी चाहिए.

IAS Tricky Questions: ट्रक ड्राइवर अगर गलत साइड पर चल रहा है और पुलिस ने उसे नहीं रोका तो ऐसा क्यों किया पुलिस वाले ने?

इस प्रकार करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट (Official Site) echs.gov.in पर जाएं.
  • आवेदन पत्र डाउनलोड (Download) करें.
  • आवेदन पत्र भरें.
  • सभी सहायक दस्तावेजों (स्व-सत्यापित) की फोटोकॉपी के साथ आवेदन पत्र SO ECHS (ECHS सेल) वायु सेना स्टेशन, पुदुकोट्टई रोड तंजावुर- 613005 को भेजें.  

रिक्ति विवरणअधिसूचना (Notification) के अनुसार इस भर्ती के लिए 7 रिक्तियां हैं.

ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि

  • इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25.02.2022 है.

इतना मिलेगा वेतन

  • मेडिकल ऑफिसर: 75,000 रुपये.  
  • डेंटल ऑफिसर:  75,000 रुपये.
  • नर्सिंग सहायक: 28,100 रुपये.
  • फार्मासिस्ट: 28,100 रुपये.
  • लैब असिस्टेंट: 28,100 रुपये.
  • चौकीदार: 16,800 रुपये.
  • सफाईवाला: 16,800 रुपये.

Government Jobs: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स तक, युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, DRDO और CISF में निकली वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI