Questions in IAS Interview: प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली यूपीएससी परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थी तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ ही अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है. कई अभ्यर्थी तो प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा तक क्लियर कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू में उनके हाथ निराशा लगती है, ऐसे में ये जानना महत्वपूर्ण हो जाता हैं कि परीक्षा के इंटरव्यू में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं.


यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल:  


1. सवाल: पेट्रोल को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब: पेट्रोल को ध्रुव स्वर्ण.


2. सवाल: ट्रक ड्राइवर यदि गलत साइड पर चल रहा है और पुलिस द्वारा उसे नहीं रोका गया ऐसा पुलिस वाले ने क्यों किया?
जवाब: ट्रक ड्राइवर का पैदल जा रहा था. 


3. सवाल: यूपी के मेरठ में अधिक गन्ना क्यों होता है?
जवाब: भूगौलिक परिस्थितियां गन्ना उत्पादन के लिए अच्छी हैं.


4. सवाल: देश को यदि दस राज्यों में कैसे बांटेंगे?
जवाब: देश को मैदानी इलाकी, हिमालायी राज्य, नार्थ ईस्ट राज्यों को एक-कर के 10 राज्य बनाए जा सकते हैं.


5. सवाल: खट्टा शहद कहा पाया जाता है?
जवाब: ब्राजील.   


6. सवाल: पूंजीवाद क्यों खत्म नहीं हो रहा है?
जबाव: काल मार्क्स ने जो थ्योरी दी थी लोगों को कंट्रोल करने के लिए थी. लेकिन लोग इस थ्योरी को बाहर निकलकर केवल पैसे पर फोकस करने लगे. इसलिए पूंजीवाद हावी हो गया है.  


7. सवाल: पॉलिटिक्स क्या है?
जवाब: लीडरशिप करने के लिए जो समूह बनाए जाते हैं उसे ही पॉलिटिक्स कहते हैं. 


8. सवाल: ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर चढ़ा नहीं जा सकता है?
जवाब: केले का.  


9. सवाल: पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल?
जवाब: कटहल.  


10. सवाल: कटे हुए सेब का रंग क्यों बदलता है?
जवाब: सेब को जब काटा जाता है, तो उसमें मौजूद फीनोलेज एसिड हवा के संपर्क में आते हैं. इस कारण उसका रंग बदल जाता है. 


Indian Navy Jobs 2022: नेवी में निकलीं एसएससी अधिकारी के पदों पर भर्तियां, 10 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन


Government Jobs: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स तक, युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, DRDO और CISF में निकली वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI