​​नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में भर्ती निकली है. ईसीएल ने 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट easterncoal.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में रिक्त पदों की संख्या 313 है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें. इस भर्ती के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू की जा चुकी है और आवेदन की प्रक्रिया 10 मार्च को बंद हो जाएगी, इसलिए जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कर लें.


रिक्ति विवरण
रिक्त पदों में जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए 127 सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 30 सीटें, ओबीसी एनसीएल के लिए 83 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 46 सीटें और एसटी के लिए 23 सीटें निर्धारित की गई है.


जरुरी शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10+2 या समकक्ष होना चाहिए. अभ्यर्थी के पास डीजीएमएस से वैध खनन सरदारशिप योग्यता प्रमाणपत्र होना चाहिए. इसके साथ ही वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र और वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र भी आवेदक के पास होना जरूरी है.


जरूरी जानकारी
उम्मीदवारों के लिए इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 18 साल से कम ना हो और उसके पास गैस टेस्टिंग का वैलिड सर्टिफिकेट और वैलिड फर्स्ट एड सर्टिफिकेट भी हो.


इस प्रकार करें आवेदन



  • चरण 1: ईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट easterncoal.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: होमपेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट’ टैब पर जाएं.

  • चरण 3: होमपेज पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 4: अपना विवरण दर्ज करें.

  • चरण 5: आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें.


​​इन शॉर्ट टर्म कोर्स को कर के आप भी बना सकते​ हैं एक शानदार करियर, नहीं लगेगा ज्यादा समय


​आईएएस बनने के लिए नेहा ने छोड़ी नौकरी, यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दी ये सलाह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI