DSSSB Recruitment 2022: 12वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने बम्पर पद पर भर्ती करने के लिए बीते दिनों नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इन पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द आवेदन कर लें. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक है. उम्मीदवार भर्ती के लिए कल यानी 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के जरिए 632 पद को भरा जाना है. जिनमें से 100 रिक्तियां लाइब्रेरियन के पद के लिए हैं, 4 रिक्तियां सहायक शिक्षक (नर्सरी) के पद के लिए हैं, 106 रिक्तियां प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के पद के लिए हैं (कंप्यूटर साइंस), 201 रिक्तियां घरेलू विज्ञान शिक्षक पद और 221 पद शारीरिक शिक्षा शिक्षक के पद के लिए हैं.

शैक्षणिक योग्यताइस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं/ग्रेजुएट होना चाहिए.

उम्र सीमाइस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

वेतनमानइन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल-6 से लेवल-7 के अनुरूप वेतन दिया जाएगा.

आवेदन शुल्कसामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपये देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी.

ऐसे होगा चयनयोग्य उम्मीदवारों का चयन वन टायर एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें आवेदनइन पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://dsssb.delhi. gov.in/ के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़ें-

​​Jobs 2022: 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार पा सकते हैं सरकारी नौकरी, IHM में निकली कई पद पर वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI