दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), असिस्टेंट टीचर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जून है.इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.inपर नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं.


भर्ती अभियान के तहत 7,236 रिक्त पदों को भरा जाएगा


बता दें कि ये रिक्रूटमेंट ड्राइव 7,236 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिसमें से 6,886 पोस्ट टीचिंग की हैं और 278 पोस्ट एलडीसी के लिए हैं, 50 काउंसलर के लिए हैं, 12 हेड क्लर्क के लिए हैं और 10 पटवारी के लिए हैं.


आयु सीमा
TGT के लिए: 32 वर्ष से कम
सहायक शिक्षक प्राथमिक / सहायक शिक्षक नर्सरी-  30 वर्ष से अधिक नहीं
LDC- 18-27 वर्ष
काउंसलर- 30 वर्ष से अधिक नहीं
हेड क्लर्क-: 30 वर्ष से अधिक नहीं
पटवारी- 21-27 वर्ष


DSSSB भर्ती 2021एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


टीजीटी पदों के लिए, उम्मीदवारों के पास रेलिवेंट सब्जेक्ट में स्नातक की डिग्री और सीटीईटी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र के साथ प्रशिक्षण शिक्षा में डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए.
 
आवेदन शुल्क जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. महिलाओं और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने में छूट दी गई है.
 
 उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी के लिए DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.


ये भी पढ़ें


उत्तर प्रदेश: यूनिवर्सिटी और कॉलेजो में कल से शुरू हो जाएंगी Online Classes, राज्य सरकार ने जारी किये निर्देश


MCGM Recruitment 2021: लैब टेक्नीशियनों और फार्मासिस्टों के 185 पदों के लिए करें अप्लाई, 28 मई 2021 है लास्ट डेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI