दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी करना चाह रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल बता दें कि दिल्ली सरकार ने विभिन्न विभागों में 7 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. बता दें कि बोर्ड ने बुधवार 23 जून 2021 को जारी नोटिस में बताया है कि इन पदों के लिए अब 4 जुलाई 2021 तक आवेदन और एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं.


बता दें कि इससे पहले आवेदन फॉर्म जमा करने और फीस भुगतान की अंतिम तारीख 24 जून यानी आज समाप्त होने जा रही थी. गौरतलब है कि डीएसएसएसबी द्वारा इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई 2021 से शुरू की गई थी.


वैकेंसी डिटेल्स


टीजीटी- 6258 पद


असिस्टेंट प्राइमरी टीचर- 554 पद


असिस्टेंट नर्सरी टीचर- 74 पद


जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट या एलडीसी – 278 पद


काउंसलर- 50 पोस्ट


हेड क्लर्क -12 पद


पटवारी-10 पोस्ट


आवेदन कैसे करें



  • सबसे पहले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद एप्लीकेशन पेज पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • अब लॉगिन डिटेल्स जैसे यूजर आईडी, पासवर्ड आदि डालकर लॉगिन करें.

  • इसके बाद सम्बन्धित पद के लिए अपना एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर पाएंगे.


उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन से पहले एप्लीकेशन पेज पर दिये गए निर्देशों एवं एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान से पढ़ें. कैंडिडेट्स को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


ये भी पढ़ें


OSSSC RI Recruitment 2021: रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 586 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्स


WBJEE Exam 2021: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस Exam17 जुलाई को किया जाएगा आयोजित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI