DSRVS Block Program Supervisor Recruitment 2021: डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान {Digital Shiksha and Rojgar Vikas Sansthan DSRVS} ने ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइज़र {Block Program Supervisor} के 138 पदों पर भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया हैं. जो कैंडिडेट्स स्नातक की परीक्षा पास की है वे ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइज़र के पदों पर भर्ती केलिए अपने आवेदन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2021 है.


डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान (DSRVS) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 138 पदों के लिए ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर की भर्ती की जाएंगी.


रिक्तियों की संख्या: 138 पद


पद का नाम: ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइज़र




ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइज़र भर्ती 2021 संबंधी महत्वपूर्ण तारीखें




  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तारीख : 10 मार्च 2021

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल 2021


शैक्षिक योग्यता: डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान के नोटिफिकेशन में दी गई शैक्षिक योग्यता के मुताबिक़ ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए केवल वे ही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यताप्राप्त संस्थान /विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया हो.


आयु सीमा: ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 अगस्त, 2021 को  कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में उनके वर्ग के अनुसार छूट प्रदन किये जाने का प्रावधान है.


सेलरी: ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइज़र के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स  को 20,600 रूपये से . 32,800 रूपये तक की सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी.




ऐसे करें आवेदन: ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स संस्थान के आधिकारिक पोर्टल https://www.dsrvs.com/recruit/index.php?welcome/view_advt/3 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. वे अपने आवेदन करने से पहले डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान (DSRVS) द्वारा जारी नोटिफिकेशन को भलीभांति पढ़ लें. उसके बाद ही निर्धारित प्रारूप में लास्ट डेट 15 अप्रैल, 2021के पहले अप्लाई करें. आवेदन अप्लाई के लिए निर्धारित की अंतिम तारीख के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI