डिफेंस लेबोरेटरी, जोधपुर डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने एक वर्ष (2021-22) के लिए अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.


7 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए मांगे गए हैं आवेदन


गौरतलब है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिये 7 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. कैंडिडेट्स को अपना नाम https://apprenticeshipindia.orgपर रजिस्टर्ड करना होगा और एप्लिकेशन फॉर्म के साथ डॉक्यूमेट्स और सर्टिफिकेट्स की स्कैन की गई कॉपियो को पीडीएफ फॉर्मेट में इस ईमेल एड्रेस- Director@dl.drdo.inपर भेजना होगा. वहीं बता दें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन की तिथि से 15 दिन तक है.  विज्ञापन 19 जून को रोजगार समाचार में प्रकाशित हुआ था.


मासिक वेतन


B.Sc-कंप्यूटर साइंस और B.Sc – PCM के लिए 9000 रुपये और डिप्लोमा-इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और डिप्लोमा-मैकेनिकल इंजीनियर के लिए 8000 रुपये प्रतिमाह


सिलेक्शन प्रोसेस


उम्मीदवारों का चयन मेरिट ( क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन में मार्क्स की परसेंटेज) के आधार पर किया जाएगा. केवल चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर के माध्यम से इंफॉर्म किया जाएगा.


फ्रेश पास-आउट ही कर सकते हैं अप्लाई


नोट- ध्यान दें कि अपरेंटिस के पदों के लिए केवल फ्रेश पास-आउट ही अप्लाई कर सकते हैं. यानी जिन कैंडिडेट्स ने अपना संबंधित कोर्स (20218, 2019, 2020) पास कर लिया है वे ही आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने 2018 से पहले क्वालिफाइंग एग्जाम पास किया है वे आवेदन के लिए एलिजिबल नहीं हैं. इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स भी एलिजिबल नहीं हैं.


ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार https://www.drdo.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्यां या सवाल के लिए कैंडिडेट्स Director@dl.drdo.in पर संपर्क कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


GATE 2022: इन 5 आसान टिप्स से करें GATE 2022 की तैयारी, एग्जाम में करेंगे अच्छा स्कोर


PSEB Exam: पंजाब में भी रद्द हुई 12वीं की परीक्षा, सीबीएसई के नए फॉर्मूले की तर्ज पर छात्रों को मिलेंगे नंबर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI