अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और रक्षा क्षेत्र में कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आ गया है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने साइंटिस्ट ‘बी’ और इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब इसकी आखिरी तारीख भी नजदीक है. इस भर्ती के लिए आवेदन रिक्रूटमेंट एंड एसेसमेंट सेंटर (RAC) के जरिए मांगे गए हैं. यदि आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्द करें, क्योंकि आवेदन की अंतिम तारीख 13 जून 2025 तय की गई है. कितने पदों पर निकली भर्ती?

DRDO साइंटिस्ट ‘बी’ – 127 पदADA साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘बी’ – 09 पदEncadred पोस्ट साइंटिस्ट ‘बी’ – 12 पदकुल पद – 148 योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.E/B.Tech, M.Sc, M.A या पोस्ट ग्रेजुएट साइंस की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ-साथ उम्मीदवार के पास GATE स्कोर कार्ड भी होना अनिवार्य है. खास बात ये है कि जो छात्र फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे हैं, वो भी आवेदन कर सकते हैं. योग्यता की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है.

आयु सीमा

जनरल/EWS वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र – 35 वर्षOBC (NCL) – 38 वर्षSC/ST – 40 वर्ष सैलरी कितनी?अगर बात सैलरी की करें तो चयनित उम्मीदवारों को लेवल-10 के तहत 56,100/- प्रति माह बेसिक पे मिलेगा. बाकी HRA और अन्य भत्तों को जोड़ दें तो ये रकम करीब 1 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है.

कैसे होगा चयन?GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंगपर्सनल इंटरव्यूअंतिम चयन 80% वेटेज GATE स्कोर और 20% इंटरव्यू पर आधारित होगा. इंटरव्यू की जानकारी उम्मीदवारों को बाद में RAC/DRDO की वेबसाइट से मिलेगी. इतना देना होगा आवेदन शुल्कजनरल/OBC/EWS पुरुष उम्मीदवार – 100 रुपयेSC/ST/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों – कोई शुल्क नहीं कब तक करें आवेदन?इस शानदार अवसर के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 जून 2025 है. इसलिए अगर आप DRDO जैसी प्रतिष्ठित संस्था में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो इस मौके को हाथ से जाने न दें.

यह भी पढ़ें- SSC ने निकाली हिंदी ट्रांसलेटर के बंपर पदों पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI