DLSA Gaya Legal Volunteer Recruitment 2020: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय गया द्वारा पैरा विधिक स्वयं सेवकों (लीगल वालंटियर) के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है. ऐसे अभ्यर्थी जो बिना किसी लाभ के समाज के कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों के उत्थान में रूचि रखते है तथा उनके लिए कार्य करना चाहते हैं. शिक्षक ( सेवा निवृत शिक्षक), सेवानिवृत सरकारी सेवक, वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, डॉक्टर, छात्र, और गैरसरकारी संगठन एवं क्लब के सदस्य आदि जो स्वयं सेवा में रूचि रखते हों तथा जिन्हें विधिक सेवा प्राधिकार ठीक समझे, पूर्व में चयनित पैरा विधिक स्वयं सेवक (अधिवक्ता को छोड़कर) पुनः आवेदन दे सकते हैं.  निर्धारित फॉर्म में आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2020 है. रिक्तियों की कुल संख्या -75 पद पदों का विवरण
  • लीगल वालंटियर -75 पद
पात्रता मापदंड शैक्षिक योग्यता : इस पद के लिए उम्मदीवार किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो. आयु सीमा: लीगल वालंटियर के पद पर अप्लाई करने वाले आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. अशिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है. वेतनमान : लीगल वालंटियर के पद पर नियुक्त उम्मीदवार को रू. 500/- प्रतिदिन के हिसाब से दिया जायेगा. परन्तु यह मानदेय केवल उन विशेष दिनों के लिए देय होगा जिस दिन विधिक सेवा प्राधिकरण किस विशेष करने हेतु सौंपती है.  आवेदन शुल्क :कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है. आवेदन कैसे करें? आवेदन विहित प्रपत्र में पूरी तरह भरकर तथा अपनी शैक्षणिक एव अन्य योग्यताओं का प्रमाणपत्र लगाकर पंजीकृत डाक से या हाथो हाथ निम्नलिखित पते पर भेजें. आवेदन भेजने का पता सेवा में, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया व्यवहार न्यायालय, गया (बिहार) पिन- 823001 ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें  आवेदन फॉर्म के प्रपत्र हेतु क्लिक करें  ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI