District Magistrate & Collector office Hooghly Recruitment 2020: जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर कार्यालय हुगली में अकाउंटेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन मोड़ में ही भेजा जाना है. इसके पहुचने की अंतिम तारीख 10 फरवरी है. ये पद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी वर्ग के लिए आरक्षित है. सभी पद संविदा के आधार पर भरा जाएगा.
रिक्तियों की कुल संख्या -06 पद पदों का विवरण - अकाउंटेंट – 01 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर - 05 पद
पात्रता मापदंड हुगली जिले के स्थायी निवासी ही इसके लिए पात्र होंगे. इस लिए केवल हुगली के उम्मीदवार ही आवेदन भेजें.
शैक्षिक योग्यता : अकाउंटेंट के लिए – कामर्स के साथ स्नातक (आनर्स) और कम्यूटर का ज्ञान के साथ 3 वर्ष सरकारी / गैर सरकारी संगठन में 3 वर्ष का कार्यानुभव
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक की डिग्री तथा कम्यूटर का ज्ञान के साथ 1 वर्ष सरकारी / गैर सरकारी संगठन में 3 वर्ष का कार्यानुभव
आयु सीमा: अकाउंटेंट के लिए – आवेदक की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए - आवेदक की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. एससी /एसटी के लिए 5 वर्ष कि छुट प्रदान की जाएगी.
- वेतनमान : अकाउंटेंट के लिए – रु. 15000 प्रतिमाह
- डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए - रु. 11 000 प्रतिमाह
परीक्षा शुल्क : चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें? आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर कार्यालय हुगली की ऑफिसियल वेबसाइट से 10 फरवरी 2020 को शाम 5.30 बजे तक अप्लाई करना होगा. इसके बाद अप्लाई का लिंक इनएक्टिव हो जायेगा.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें आधिकारिक अधिसूचनाEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI