दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने एमटीएस के 714 पदों पर भर्ती का बड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है आवेदन 17 दिसंबर से शुरू होंगे और 15 जनवरी 2026 तक चलेंगे उम्मीदवार इस भर्ती का काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार इसका नोटिफिकेशन आ गया है इस भर्ती की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए सिर्फ दसवीं पास होना जरूरी है इसलिए बड़ी संख्या में युवा आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं .

Continues below advertisement

आवेदन योग्यताइस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है इसके अलावा उसके पास आधार कार्ड दसवीं का सर्टिफिकेट और पहचान से जुड़े जरूरी दस्तावेज होने चाहिए यह एक बेसिक योग्यता वाली नौकरी है इसलिए किसी अतिरिक्त डिग्री या खास कोर्स की जरूरत नहीं है.

उम्र सीमाइस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 साल होनी चाहिए आरक्षित वर्ग यानी एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के तहत अतिरिक्त छूट मिलती है महिलाओं को भी आयु सीमा में निर्धारित छूट का लाभ दिया जाएगा.

Continues below advertisement

चयन प्रक्रियाइस भर्ती की चयन प्रक्रिया काफी आसान रखी गई है इसमें होने वाली परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी यानी सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है प्रश्नों का स्तर दसवीं क्लास के सिलेबस के बराबर होगा परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और दस्तावेज सही पाए जाने पर अंतिम चयन किया जाएगा.

कितना लगेगा शुल्कइस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होता है जबकि महिला उम्मीदवारों के साथ ही एससी एसटी पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन पूरी तरह मुफ्त रखा गया है शुल्क सिर्फ ऑनलाइन ही जमा किया जाता है और भुगतान होने के बाद ही फॉर्म सबमिट माना जाता है.

सैलरी कितनी हैएमटीएस पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को शुरुआती वेतन करीब 18000 से 22000 रुपये के बीच मिलता है इसमें बेसिक पे के साथ डीए एचआरए और ट्रांसपोर्ट अलाउंस जैसे भत्ते भी शामिल होते हैं जैसे जैसे अनुभव बढ़ता है और विभागीय नियमों के अनुसार समय के साथ वेतन में बढ़ोतरी होती रहती है

ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI