नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए शानदार खबर है. परमाणु ऊर्जा विभाग ने टेक्निकल ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dcsem.gov.in पर जाकर 29 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत 33 पदों पर भर्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए है. उम्मीदवार जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए निर्धारित की गई, आखिरी तारीख तक आवेदन कर पाएंगे.


जानिए इस भर्ती के तहत पदों की संख्या



  • टेक्निशियन/बी - 20 पद.

  • साइंटिफिक असिस्टेंट/बी - 10 पद.

  • टेक्निकल ऑफिसर - 03 पद.


आवश्यक पात्रता मानदंड
इस भर्ती के तहत टेक्निशियन के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 60 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है और उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए, वहीं टेक्निकल ऑफिसर पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. इस भर्ती के विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग अलग निर्धारित की गई है और वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी.


ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा और लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. उम्मीदवार भर्ती सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


​​Success Story: ​IAS बनने के लिए दीपांकर ने जी-जान से की मेहनत पहले बने IPS, फिर किया सपना पूरा


​​Civil Services Day 2022: राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस आज, ये हैं भारतीय सिविल सेवा के जनक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI