CRPF Constable Jobs 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार सीआरपीएफ में बंपर पदों पर भर्तियां होंगी. इस अभियान के शुरुआत जल्द शुरू हो जाएगी. आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट rect.crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस 16 जनवरी से प्रारम्भ हो जाएगी. जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी. आवेदन करने की लास्ट डेट के निकल जाने के बाद उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे. अभ्यर्थी वैकेंसी डिटेल्स, पात्रता आदि जानकारी नीचे पढ़ सकते हैं.    


नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्ती अभियान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कुल 169 पद पर भर्ती करेगा. अभियान के तहत ग्रुप सी में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद भरे जाएंगे. ये भर्तियां भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएगी.


CRPF Constable Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.


CRPF Constable Jobs 2024: उम्र सीमा


इस अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 23 साल के मध्य होनी जरूरी है.


CRPF Constable Jobs 2024: कितनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21 हजार 700 रुपये से लेकर 69 हजार 100 रुपये तक सैलरी प्रदान की जाएगी.


CRPF Constable Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि महिलाओं वर्ग, एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.  


इस डायरेक्ट लिंक के जरिए कर सकेंगे आवेदन


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- Jobs 2024: आयकर विभाग करेगा बंपर पदों पर भर्ती, लास्ट डेट बेहद नजदीक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI