CRPF GMO Recruitment 2023: ये खास योग्यता रखते हैं तो सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ज्वॉइन करने का बढ़िया मौका है. यहां जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इन वैकेंसी की विशेषता ये है कि चयन के लिए किसी तरह की प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी. तय तारीखों पर इंटरव्यू आयोजित होंगे. इनमें शामिल होना है और इसी के बेसिस पर नौकरी मिलेगी. सीआरपीएफ हॉस्पिटल के इन जीएओ पद के लिए महिला और पुरुष दोनों अप्लाई कर सकते हैं.


क्या है योग्यता


इन पद पर होने वाले इंटरव्यू में शामिल होने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 70 साल से कम हो. उसने एमबीबीएस की डिग्री ली हो और उसके पास जरूरी इंटर्नशिप एक्सपीरियंस भी हो. इंटरव्यू 4 दिसंबर 2023 के दिन सुबह 9 बजे से बतायी गई जगहों पर आयोजित होंगे. अन्य डिटेल जानने के लिए नीचे दिए नोटिस के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


कहां होगा इंटरव्यू


ये भी जान लें कि ये पद छत्तीसगढ़, गुवाहटी, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और उड़ीसा के लिए हैं. लेकिन चयन होने के बाद कैंडिडेट को देश के किसी भी शहर में नियुक्ति मिल सकती है, इसके लिए तैयार रहें. इन पद के लिए इंटरव्यू आयोजित होने के लिए ये जगहें तय की गई हैं –


कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, गुवाहाटी


ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, श्रीनगर


कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, नागपुर


कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, भुवनेश्वर.


कितनी मिलेगी सैलरी


सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को महीने के 75,000 रुपये सैलरी दी जाएगी. ये पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हैं और इस नौकरी के दौरान किसी भी प्रकार का टीए/डीए नहीं दिया जाएगा.


यहां से पता करें डिटेल


इन पद के बारे में डिटेल पता करने के लिए आप सीआरपीएफ की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – crpf.gov.in. इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने सभी जरूरी दस्तावेज साथ जरूर ले जाएं.


ओरिजिनल पेपर और उनकी फोटोकॉपी दोनों ही ले जाने की सलाह दी जाती है. आवेदन प्लेन पेपर पर करें और अपने साथ एज प्रूफ, डिग्री, एक्सपीरियंस आदि को साबित करने वाले सभी कागजात जरूर ले जाएं. पासपोर्ट फोटो ले जाना न भूलें.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: UK की ये यूनिवर्सिटी दे रही है 10 लाख रुपये की स्कॉलरशिप 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI