Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) द्वारा कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसके लिए उसके द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. यह वैकेंसी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने मेडिकल एक्जीक्यूटिव पदों पर निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट Coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2022 है. इन भर्ती प्रक्रिया के द्वारा कुल 108 पदों पर भर्तियां की जाएगी. उम्मीदवारों को 

जानें वैकेंसी डिटेल्स सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट: 39 पदसीनियर मेडिकल ऑफिसर: 68 पदसीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल): 1 पद

आयु सीमासीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई4 ग्रेड) जनरल/यूआर के लिए ऊपरी आयु सीमा 42 साल है.सीनियर मेडिकल ऑफिसर (दंत सहित) / ई 3 ग्रेड में चिकित्सा विशेषज्ञ) सामान्य / यूआर के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष है. 

जानें कैसे करें आवेदन उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र को नीचे बता गये पते पर भेज सकते हैं. पता: Dy. GM(Personnel)/HoD(EE), at Executive Establishment Department, 2 nd Floor, Coal Estate, Western Coalfields Limited, Civil Lines, Nagpur, Maharashtra-440001. 

जानें सिलेक्शन प्रोसेस कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इस भर्ती की चयन प्रक्रिया कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स जरूर चेक करें ताकि आवेदन करने से पहले किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.  

इस तरह करें आवेदनस्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार डैशबोर्ड पर "भर्ती" पर क्लिक करें.स्टेप 3: फिर उम्मीदवार पद का चयन करें.स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसे निर्धारित प्रारूप में भरें.स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र को नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज दें.

​इस संस्थान में निकली 56​,​000​ रुपये महीने सैलरी की नौक​री​, इस तारीख को वॉक इन इंटरव्यू में हो जाएं शामिल

​MAIDS Jobs 2022: लैब टेक्नीशियन सहित कई पद पर निकली भर्ती, यहा देखें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI