जो उम्मीदवार सुरक्षा बलों में भर्ती होना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तरफ से कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस आज से शुरू हो गई है. आवेदन करने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 3 अप्रैल तय की गई है.

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1161 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के पद शामिल हैं. आइए जानते हैं पदों के लिए क्या जरूरी पात्रता हैं.

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में ITI पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Success Story: दो बार फेल हुईं, बीमारी से लड़ी लेकिन हिम्मत नहीं हारी, AIR 94 लाकर बनीं IFS ऑफिसर

ऐसे होगा चयन

CISF कांस्टेबल भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में आयोजित परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा (OMR शीट या कंप्यूटर आधारित टेस्ट - CBT),फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), दस्तावेज़ सत्यापन (Documentation), ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और ISRO के साइंटिस्ट इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से कर चुके हैं पढ़ाई, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन

कैसे करें आवेदन?

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर "CISF कांस्टेबल भर्ती 2025" लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने नई विंडो में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवश्यक जानकारी देकर पंजीकरण पूरा करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 5: अब फॉर्म को क्रॉस चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आगे के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

ये हैं जरूरी डेट्स

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 5 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम डेट: 3 अप्रैल 2025

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स के लिए मौका, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI