CIPET Recruitment 2020: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये पद रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग, रसायन व उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत निकले हैं. इन पदों के लिये अंतिम तिथि के पहले बताये गये प्रारूप में आवेदन करना है. सीआईपीईटी के इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2020है.


वैकेंसी विवरण –


सीआईपीईटी में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.


आईपीटी जयपुर - 7 पद


आईपीटी कोच्चि - 3 पद


आईपीटी भुवनेश्वर - 18 पद


आईपीटी चेन्नई - 11 पद


आईपीटी अहमदाबाद 1 - 2 पद


आईपीटी लखनऊ - 29 पद


शैक्षिक योग्यता - 


सहायक प्रोफेसर ग्रेड- III / II - मैकेनिकल / रसायन / विनिर्माण / उत्पादन इंजीनियरिंग / प्लास्टिक / पॉलिमर प्रौद्योगिकी / प्लास्टिक इंजीनियरिंग / सीएडी-सीएएम में से किसी एक में एमई या एमटेक किये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके समकक्ष शिक्षा ग्रहण किये कैंडिडेट भी आवेदन के पात्र हैं.


सहायक प्रोफेसर ग्रेड - I – पूर्णकालिक पीएचडी डिग्री के साथ ही प्रथम श्रेणी में एमई या एमटेक किये उम्मीदवार एप्लाई कर सकते हैं. इनमें से किसी ब्रांच में डिग्री होनी चाहिए. मैकेनिकल / रसायन / विनिर्माण / उत्पादन इंजीनियरिंग / प्लास्टिक / पॉलिमर प्रौद्योगिकी / प्लास्टिक इंजीनियरिंग / सीएडी-सीएएम. इसके समकक्ष होने पर भी एप्लाई कर सकते हैं.


प्लेसमेंट कस्टमर रिलेशंस ऑफिसर – इस पद के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने बीई, बीटेक या एमबीए किया हो. इसके साथ ही उसे भर्ती / प्रशिक्षण में 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए.


असिस्टेंट प्लेसमेंट ऑफिसर - इस पद के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने बीई, बीटेक या एमबीए किया हो. इसके साथ ही उसे भर्ती / प्रशिक्षण में 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए.


लैबोरेट्री इंस्ट्रक्टर - प्रासंगिक विषय में (रसायन विज्ञान / भौतिकी / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) स्नातक होने के साथ ही इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स या मैकेनिकल में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए या इसके समकक्ष तब आवेदन कर सकते हैं.


फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर - शारीरिक शिक्षा (बी.पीएड) में स्नातक की डिग्री होने के साथ ही 01 साल का अनुभव होने पर एप्लाई कर सकते हैं.


कैसे करें आवेदन –


इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से 13 अप्रैल 2020 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तार से जानकारी के लिये ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.cipet.gov.in.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI