CIL MT Recruitment 2021: अगर आपने इंजीनियरिंग (Engineering) की डिग्री हासिल कर ली है, तो आपके पास कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. कोल इंडिया ने पिछले दिनों मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के 588 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 9 सितंबर है. ऐसे में अगर आप इस पद पर आवेदन के इच्छुक हैं तो जल्द से जल्द कोल इंडिया की वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. इन पदों पर केवल वही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जो साल ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) पास कर चुके हैं.


कितने पदों पर होंगी भर्तियां? 
नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 588 पदों के लिए यह भर्ती होनी है. इसमें माइनिंग इंजीनियरिंग के 253, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 117, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 134, सिविल इंजीनियरिंग के 57, इंडस्ट्री इंजीनियरिंग के 15 और जियोलॉजी के 15 पद हैं.  


आवेदन की अंतिम तारीख
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 9 सितंबर 2021 है. सभी उम्मीदवारों को 9 सितंबर तक एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जा सकता है.


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. कुछ अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड में एमएससी या एमटेक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल निर्धारित की गई है. 


आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन निशुल्क हैं. आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा किया जा सकता है.


जान लें आवेदन का तरीका
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को कोल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाना होगा. यहां आपको आवेदन फॉर्म का लिंक और इसे भरने की पूरी जानकारी मिल जाएगी. आवेदन फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ेंः DFCCIL Exam Date 2021: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ने 1074 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का शेड्यूल किया जारी


UPPSC Lecturer Admit Card 2021: जीआईसी लेक्चरर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI