डेटा साइंस के क्षेत्र में करियर बनाना आजकल बहुत से लोगों का सपना है, क्योंकि यहां न केवल नौकरी के अवसर बहुत हैं, बल्कि सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है. अगर आप भी एक सफल डेटा साइंटिस्ट बनने की दिशा में कदम रखना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आप सही कोर्स चुनें. डेटा एनालिसिस, मशीन लर्निंग, स्टेटिस्टिक्स, और प्रोग्रामिंग जैसे विषयों पर आधारित कोर्सेज आपको इस क्षेत्र में मजबूत आधार और बेहतर करियर बनाने में मदद करते हैं.  इसलिए, ऐसे कोर्स चुनें जो आपको नॉलेज को इसी क्षेत्र बढ़ाए.


क्या सीखें?



  • गणित और सांख्यिकी: डेटा साइंस की दुनिया में गणित और सांख्यिकी आपके सबसे अच्छे दोस्त होंगे. ये आपको डेटा को समझने और उससे पैटर्न निकालने में मदद करेंगे.

  • प्रोग्रामिंग: Python और R जैसी प्रोग्रामिंग भाषाएं सीखें क्योंकि ये डेटा एनालिसिस और मॉडलिंग में बहुत उपयोगी होती हैं.

  • मशीन लर्निंग: यह वह तकनीक है जिससे मशीनें खुद सीखने लगती हैं. मशीन लर्निंग सीखने से आप डेटा से और भी गहराई से जानकारी निकाल पाएंगे. 


कैसे सीखें?



  • ऑनलाइन कोर्स: इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन कोर्सेज हैं जो डेटा साइंस और मशीन लर्निंग सिखाते हैं.

  • कॉलेज डिग्री: अगर आप और अधिक गहराई से सीखना चाहते हैं तो कंप्यूटर साइंस या सांख्यिकी में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री ले सकते हैं.

  • प्रोजेक्ट्स: जितना हो सके प्रैक्टिकल अनुभव लें। किसी भी छोटे प्रोजेक्ट से शुरू करें और गिटहब पर अपना काम शेयर करें।


जॉब मार्केट कैसा है?
डेटा साइंटिस्ट की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. विभिन्न इंडस्ट्रीज जैसे कि हेल्थकेयर, फाइनेंस, रिटेल, और टेक्नोलॉजी में डेटा साइंटिस्ट्स की बहुत जरूरत है. एक अच्छी स्किल सेट वाले डेटा साइंटिस्ट को अच्छी सैलरी और जॉब सिक्योरिटी दोनों मिल सकती है. 


टॉप कॉलेज 



  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT): खड़गपुर, मुंबई, दिल्ली जैसे IITs में डेटा साइंस में विशेष कोर्सेज उपलब्ध हैं.

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु: यहां डेटा साइंस में मास्टर्स और रिसर्च प्रोग्राम्स हैं.

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM): अहमदाबाद, कोलकाता, और बेंगलुरु में बिजनेस एनालिटिक्स में प्रोग्राम्स हैं.

  • इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), हैदराबाद: यहां डेटा साइंस में मास्टर्स प्रोग्राम मिलता है.

  • बिट्स पिलानी: डेटा साइंस में विशेषज्ञता के साथ मास्टर्स और शॉर्ट टर्म कोर्सेज उपलब्ध हैं. 


यह भी पढ़ें:
Fake Foreign Colleges & Universities: नजर से नहीं बचेंगे फर्जी विदेशी कॉलेज और विश्वविद्यालय, फॉलो करेंगे ये टिप्स तो कभी नहीं होंगे गुमराह


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI