छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर भर्तियां निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 458 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च, 2022 से शुरू है.
महत्वपूर्ण तारीखआवेदन की शुरुआती तारीख : 23 मार्च, 2022आवेदन की आखिरी तारीख : 21 अप्रैल, 2022आवेदन सुधार विंडो ओपन होने की तारीख : 27,अप्रैल 2022आवेदन सुधार विंडो बंद होने की तारीख : 1 मई, 2022
यहां जानें योग्यता सीजीपीएससी के चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है. उम्मीदवारों के डिग्री, डिप्लोमा का भारतीय चिकित्सा परिषद या छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.
आयु-सीमाआवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो. हालांकि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के निवासियों को अधिकतम आयु-सीमा 35 वर्ष में 5 वर्ष की छूट दी गई है. यही नहीं, अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को मिलने वाली सभी छूट मिलाकर भी अधिकतम आयु-सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
जानें कैसे करें आवेदन
- सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर क्लिक करें.
- अब होमपेज पर ADVERTISEMENTS के सेक्शन पर क्लिक करें.
- पेज पर दिखाई दे रहे 'मेडिकल स्पेशलिस्ट' भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें. उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा.
- फॉर्म को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म जमा कर दें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
10 वीं पास युवाओं के लिए सेना में निकली विभिन्न पदों पर वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
एक्साइज कांस्टेबल के पद पर नौकरी करने का शानदार मौका, इस राज्य में निकली है बम्पर पदों पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI