CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने 80 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां प्यून (Peon) के पद पर की जा रही हैं. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभी इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पाई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से प्रारंभ होगी. वहीं आवेदन करने की प्रक्रिया 2 जुलाई तक इन पदों पर आवदेन कर सकते हैं.
कुल पदों पर वैकेंसी प्यूनः 80 पद
शैक्षणिक योग्यता आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आठवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें साईकिल चलाना आता हो. शुद्ध लेखन की परीक्षा देनी होगी. इस पद के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. चयनित उम्मीदवारों का प्रोविजन पीरियड तीन साल का होगा.
आयु सीमा उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. इसके अतिरिक्त राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा.
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं और यहां से निर्देशानुसार फॉर्म भरें. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी और उम्मीदवार 2 जुलाई 2022 की रात 11.59 बजे तक अपना फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 3 जुलाई 2022 को दोपहर 12 बजे से 7 जुलाई 2022 को रात 11.59 बजे तक किया जा सकता है. त्रुटिसुधार करने की अंतिम तिथि के बाद आवेदन फॉर्म में सुधार 8 जुलाई 2022 को दोपहर 12 बजे से 12 जुलाई 2022 को रात 11.59 बजे तक किया जा सकेगा. हालांकि इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म में सुधार केवल एक बार ही किया जा सकता है.
UGC: पेरियार यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर यूजीसी ने दी चेतावनी, बिना मान्यता चल रहा ओडीएल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI