​​West Bengal Madhyamik Results 2022 Declared: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा  ​छात्र अपने परिणाम wb10.abplive.com पर जाकर भी चेक कर सकते हैं. 


परीक्षा परिणाम सुबह 9 बजे घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन स्कोर चेक करने का सीधा लिंक साइट पर 10 बजे के बाद उपलब्ध होगा. WBBSE के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने प्रेस वार्ता के दौरान रिजल्ट घोषित किए. यहां उन्होंने कहा कि बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 16 मार्च के बीच किया गया था. पश्चिमी मिदनापुर जिले का पास प्रतिशत 97.63% है, जो कि सबसे अधिक है.


इस साल पास प्रतिशत 86.60% है. अर्नब घोरई और रौनक मंडल ने 693 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है. हालांकि पिछले साल कोविड के चलते पास प्रतिशत 100% था. छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एसएमएस के द्वारा रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को WB10<स्पेस> और अपना रोल नंबर लिखकर 5676750 पर भेजना होगा.


इन स्टेप के द्वारा चेक करें अपना रिजल्ट  



  • स्टेप 1: सबसे पहले छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक साइट wb10.abplive.com, wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब वह होमपेज पर पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद वह अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा.

  • स्टेप 4: अब विद्यार्थी सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  • स्टेप 6: अब छात्र रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.  


ये भी पढ़ें-


UPRVUNL Recruitment 2022: यूपी में निकली बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट पास 4 जून से यहां करें आवेदन


SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में Retired Officers पदों पर चल रही है भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI