CGPSC Releases State Service Exam 2023 Notice: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल के छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस एग्जाम में बैठने के मन बना रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर न केवल डिटेल पता कर सकते हैं बल्कि एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – psc.cg.gov.in.


नोट करें जरूरी तारीखें


शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक सीजीपीएससी स्टेट सर्विस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुरू होंगे 1 दिसंबर 2023 के दिन. इस दिन से शुरू होकर आवेदन करीब एक महीना चलेंगे और 30 दिंसबर 2023 को लिंक बंद हो जाएगा. इस दौरान ही बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 242 पद भरे जाएंगे. ये पद अलग-अलग विभागों के लिए होंगे और राज्य भर में कहीं भी नियुक्ति मिलेगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. बाकी डिटेल नीचे दिए नोटिस के लिंक को क्लिक करके देख सकते हैं.


कब होगा एग्जाम


इन आवेदनों के लिए करेक्शन विंडो 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 के बीच खुली रहेगी. लेट फीस के साथ 1 से 3 जनवरी 2024 के बीच भी आवेदन किया जा सकता है. प्री परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 के दिन किया जाएगा. वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 13, 14, 15 और 16 जून 2024 के दिन किया जाएगा.


शुल्क इतना लगेगा


आवेदन करने के लिए दूसरे राज्य के कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा. छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. ये पेमेंट ऑनलाइन ही किया जाना चाहिए. करेक्शन फीस 500 रुपये है जो तय समय के अंदर ही अता हो जानी चाहिए.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: यहां 1200 से ज्यादा पद पर चल रही है भर्ती 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI