CGPSC ADPPO Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर (ADPPO) के 67 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया 8 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. एलएलबी (LLB) की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर 2021 से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है. सभी उम्मीदवारों को 7 अक्टूबर 2021 तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. फॉर्म में करेक्शन 8 से 12 अक्टूबर 2021 तक किए जा सकेंगे. कमीशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा 14 फरवरी 2022 को प्रस्तावित है.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमाअसिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की उम्र 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्कजनरल और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी और ओबीसी के लिए यह शुल्क 300 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदनइन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाना होगा. उन्हें यहां इस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसे डाउनलोड कर लें. इसमें आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज व आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः India Post Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए ग्रामीण डाक सेवक बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI