Central Bank Of India Recruitment 2023: बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं और इस पद पर काम करने को तैयार हैं तो सेंट्रल बैंक में निकली इन बंपर भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सेंट्रल बैंक ने सब-स्टाफ के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इनके लिए एप्लीकेशन लिंक 20 दिसंबर को खुल गया है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 9 जनवरी 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 484 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ये पद सफाई कर्मचारी या सब स्टाफ के हैं. इनके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकता है. अप्लाई करने के लिए आपको सेंट्रल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – centralbankofindia.co.in. यहीं से आप डिटेल भी पता कर सकते हैं.


सेलेक्शन कैसे होगा


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के माध्यम से होगा. पहली परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी और जरूरी है कि कैंडिडेट को लोकल या रीजनल लैंग्वेज की अच्छी जानकारी हो. ऐसा होने पर ही वे अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा की तारीख अभी नहीं आयी है पर संभवत: एग्जाम फरवरी महीने में आयोजित किया जाएगा.


देना होगा इतना शुल्क


इन पद पर आवेदन करने के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को 175 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि बाकी सभी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 850 रुपये है. इसमें जीएसटी शामिल है, वो अलग से नहीं देनी है.


कौन कर सकता है अप्लाई


आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं यानी एसएससी या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो. इन पद के लिए एज लिमिट 18 से 26 साल तय की गई है. लिखित परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के साथ ही डीवी राउंड और मेडिकल एग्जाम भी क्लियर करना होगा.


यह भी पढ़ें: बोर्ड एग्जाम के लिए ऐसे बनाएं टाइम-टेबल और करें पढ़ाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI