CBHFL Recruitment 2022: अगर आप बैंक में नौकरी करने की चाहत रखते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. सेंट्रल बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड (CBHFL) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2022 है. इस भर्ती प्रकिया के तहत ऑफिसर, सीनियर ऑफिसर और जूनियर मैनेजर कई पदों पर भर्तियां की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट cbhfl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही आईबीपीएस पोर्टल ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.


जानें वैकेंसी डिटेल्स 
सीबीएचएफएल में 22 अधिकारी, 16 सीनियर ऑफिसर और 7 जूनियर मैनेजर सहित कुल 45 पद भरे जाने हैं. 


शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस बैंक भर्ती के तहत जूनियर मैनेजर (Junior Manager) सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं, उम्मीदवार के पास कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए.


आयु सीमा
वहीं, इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


सैलरी डिटेल्स 
इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर मैनेजर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का वेतन प्रदान किया जाएगा. वहीं, सीनियर ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 4 लाख और ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 3 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक का वेतन दिया जाएगा.


चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इस ऑनलाइन टेस्ट में 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे और इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा.


आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 10 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. 


यह भी पढ़ें:


Delhi Sarkari Naukri: दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में निकले पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, तुरंत करें अप्लाई


UP NHM Jobs: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन में PHN ट्यूटर के पदों पर निकली वैकेंसी, 21 अगस्त के पहले कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI